शनिवार, अगस्त 30, 2008

अमेरिका की भूल

१८९७ में स्वामी विवेकानंद जी ने भाबिशय्बानीकी थी ,अमेरिका अगली सदी में एक ताकत के रूप में उभरेगा क्योंकि वहां पर महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिला हुआ है । यह अक्षरशा सत्य साबित हुई ,परन्तु १०० सालो में अमेरिका विश्व में तो अब्बल हुआ ,लेकिन पुरुष श्रेष्ट मानसिकता का शिकार हो गया । आज एक महिला उसकी शासक न हो जाय इसलिए एक पार्टी उम्मीदबार चुनने के लिए हिलेरी किल्तेन की जगह बराक ओबामा को चुन लिया जो जन्म से अमेरिकन नहीं है । उस देश का क्या हो सकता है जो अपने मूल का नेता न चुन पाए ,या ऐसे आदमी का जो सिर्फ राजनीती के लिए अपना मूल धरम बदल कर इसाई हो जाए को सर आखों पर बठाये । मेरा मानना है जो अपने मूल का नहीं हुआ ,अपने पेत्रिक धर्म का नहीं हुआ वोह उस देश का क्या होगा । अमेरिका का पतन चालू हो गया क्योंकी हाय पूरे विश्व की उसे लग चुकी है ,और अपनी कब्र वो खोद ही रहा है । और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण चाहे किसी देश में हो बर्बादी तो होती ही है ।

गुरुवार, अगस्त 28, 2008

नवाब सरताज वली खां का कहना

नवाब सरताज वली खां बरेली के एक जानी मानी हस्ती है। ८५ साल के नवाब सहाब कांग्रेस के सदर आजादी के दीवाने रह चुके है । आज अपनी बड़ी सी हवेली में अकेले रहने वाले नबाब सहाब ईद मनाये या न मनाये १५ अगस्त ,२६ जनवरी उसी शान से मनाते है ।

नबाब साहब गाँधी जी के सच्चे भक्त है । वोह अपने दिल में एक जवालामुखी दबाये बैठे है । नबाब साहब से बात हुई उसके कुछ अंश -



१९४२ में जब अंग्रेज भारत से हटने की तय्यारी कर रहा था ,उसी समय जिन्ना ने लाहौर में कहा हिंदू और मुस्लिम के लिए दो देश होने चाहिए । पाकिस्तान दो देशो की थ्योरी पर बना ,लकिन उस समय हिंदू भाइयों ने दरियादिली दिखाते हुऐ अपने मुस्लिम भाइयों को वहा जाने से मजबूर नही किया । यह उनकी गलती थी,हिंदू हमेशा बड़े दिल वाला रहा उस ने तो बड़प्पन दिखाया लेकिन मुसलमान यह न कर सके उसका परिडाम अयोध्या ,मथुरा ,काशी ,कश्मीर,राम सेतु ,और न जाने कितने विवाद भारत को परेशान कर रहे है।

उनका कहना है जब तक हिंदू एक नही होगा ,मजबूत नही होगा और अपने छोटे भाई मुसलमानों को नही समझायेगा तब तक हिन्दुस्तान तरक्की नही करेगा । हिंदू रीड है इस देश की भाई उसे मजबूत करो ।

नबाब साहब का कहना यह बताता है की हर मुसलमान यह बात सोच ले तोह कोई समस्या नही रहेगी ।

नबाब साहब के विचार धरोहर है इन पर अगर अमल हो जाए तो सच में भारत फिर से महान हो जाइ (धीरू)

बुधवार, अगस्त 20, 2008

बापू

हे बापू
जीवन भर सत्य की राह चले
जब छोड़ा जीवन तो कहा हे राम
क्या यह शब्द असत्य कहे
आज तुम्हारे चेलो ने
राम पर प्रशन चिन्ह लगा दिया
बापू
वोह दिन भी दूर नहीं
तुम्हारा बलिदान व्यर्थ जायेगा
तुम्हे भी किस्से कहानियो का पात्र बताया जायेगा
राजघाट पर व्यर्थ घेरे हो जगहे
वहां पर पर्यटको के लिए होटल बनाया जायेगा
छोटी धोती पहेंते थे इसलिए सेंसर लगाया जाएगा
तुम्हारा कुछ बचेगा तो बस एक शब्द गाँधी
क्योंकी बही तो सत्ता सुख दिलायगा

सोमवार, अगस्त 18, 2008

कवियो के लिए

अपनी कलम को हथियार बना

शब्दों में बारूद भरे

सोया समाज राख समान

उसमे कुछ आग लगे

ज्योती को भड़का कर

क्रांती जवाला प्रजवलित करे

कवियो तुम समाज सुधारक

नहीं तुम विदूषक निरे

समय आ गया संघर्षो का

आओ तुम नेतृत्व करो

हास्य -परिहास श्रृंगार को

कुछ दिन को विश्राम दो

लोकतेंत्र के तीनो स्तम्भ

अपने आप ही हिल रहे

अनजाने भय के कारण

समाज भी है डरे हुऐ
सुबिधाओ की बहुतायत में
गुलामी की ओर बहे
रोकना होगा इस धारा को
डट के चट्टानों की तरह

yah kavita hai mera vichaar DHEERU SINGH

रविवार, अगस्त 17, 2008

shabana azmi ka dard ab kyon bola

shabana azmi ka dard is samay bola jab desh bhar main huai bomb damako ka pardaphash ho raha hai.shabanaji main ek krantikari gud ab vidhaunsak dosh main badal gai.unke pita kafi azmi sahab unki maa ,bhai,aur unke honhaar pati ne kabhi yah rona nahi roya.jab m.p. rajiya sabha bani to kyon nahi yah masla uthaya,sansad se accha platform to koi ho he nahi sakta tha.sasti lokpriyata hasil karne ke liye madam ji pahle bhi aise kadam utha chuki hai.jaise fire jaise vibadaspad film.
shabana ji ka yah bayan international media dawara Bharat kee chabi ko aur kharab karne ka mauka dega.
kabhi madam ne yah nahi poocha ek non kashmeere kashmeer main apne Bharat main makan nahi karid sakta ,kya boh hinduaon ka haq nahi. is baare main jabab chaiyan.
muslim muslim ka rona kitne sacchey musalmaan hai yah log .shariyat ke baare main kya vichaar hai. shabana ji se jaanna hai.
in sawalo ka uttar agar woh ya unke kaabil pati de sake to accha hoga.